मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा के द्वारा गिरिडीह के टुंडी रोड के मोंगिया स्टील प्लांट परिसर में शुक्रवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बताया गया कि प्रेरणा शाखा के द्वारा जारी 10 दिवसीय रक्तदान शिविर के तीसरे दिन मोंगिया स्टील के अधिकारियों व कर्मियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया।
यहां मोगिया स्टील के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने भी रक्तदान कर सभी की हौसला अफजाई की। वही शिविर की सफलता में मंगिया स्टील के निर्देशक हरिंदर मोंगिया,बलविंदर सिंह,लालबहादुर सिन्हा,रविरंजन आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
शिविर के संचालन में मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल, सचिव रुचि खेतान, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा, कार्यक्रम संजोजक कविता राजगढ़िया के साथ ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर सोहेल अख्तर, रेड क्रॉस के अध्यक्ष अरविंद कुमार , डॉक्टर तारक नाथ देव के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी की पूरी टीम लगी हुई थी।