Site icon GIRIDIH UPDATES

सलूजा स्टील में रक्तदान शिविर का आयोजन, 21 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

Share This News

गिरिडीह मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की ओर से आयोजित 10 दिवसीय रक्तदान शिविर के तहत आज सलूजा स्टील परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन अमरजीत सिंह सलूजा ने किया। इस शिविर के माध्यम से 21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। पहली बार रक्तदान करने वाले विक्की रजक समेत अन्य युवाओं को प्रेरणा शाखा की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रेड क्रॉस के चेयरमेन व ब्लड बैंक के सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोग स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं, जो सुखद संकेत है। शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण इलाकों में भी रक्तदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। सलूजा स्टील के निदेशक सतविंदर सिंह सलूजा ने कहा कि मौसम की खराबी व ठंड के कारण आज के शिविर में 21 यूनिट ही रक्तदान हो पाया।

हालांकि कुछ माह पूर्व ही यहां के लोगों ने रक्तदान किया था। उन्होंने कुछ माह बाद पुनः शिविर लगाने की बात कही। प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल ने इस शिविर के लिए सलूजा परिवार को बधाई दी व निदेशक सतविंदर सिंह सलूजा को इस सहयोग के लिए सम्मानित की। मौके पर रेड क्रॉस के उप चेयरमेन चरणजीत सिंह सलूजा, संयुक्त सचिव निकिता गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य डॉ तारकनाथ देव, प्रेरणा शाखा की सचिव रुचि खेतान, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा, संयोजिका कविता राजगढ़िया, अंशु केडिया, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ शोहेल अख्तर, ब्लड बैंक के कर्मी संत कुमार, रंजीत कुमार, सुधीर कुमार समेत सलूजा स्टील के कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Exit mobile version