कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बीएनएस डीएवी ने गिरिडीह उपायुक्त को सौंपी राहत सामग्री
giridihupdatesComments Off on कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बीएनएस डीएवी ने गिरिडीह उपायुक्त को सौंपी राहत सामग्री
Share This News
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से निपटने हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसके साथ ही इस आपदा से निपटने हेतु कई एनजीएओ/ट्रस्ट/संगठन एवं सिविल सोसायटी के सदस्यों द्वारा भी जिला प्रशासन को लगातार सहयोग किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज समाहरणालय परिसर में बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल, गिरिडीह के प्रधानाध्यापक डॉ प्रवीर हाजरा द्वारा उपायुक्त, गिरिडीह को कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग देते हुए मेडिकल किट्स राहत सामग्री यथा 02 पीस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 20 पीस ऑक्सीमीटर, 20 पीस थर्मल स्कैनर एवं कई अन्य आवश्यक मेडिकल सामग्रियां सौंपी गई। उपायुक्त ने इस बाबत टीम के कामों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में कोरोना से लड़ाई में जिले के कई एनजीएओ/ट्रस्ट/संगठन एवं सिविल सोसाइटी के सदस्यगण आगे आ रहे हैं, जो कि काफी अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग एवं समन्वय से कोरोना से लड़ाई जीती जा सकती है।