गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

आरके महिला कॉलेज के नए भवन के निर्माण हेतु किया गया बोर्ड अधिष्ठापन, जल्द होगा निर्माण कार्य प्रारम्भ

Share This News

गिरिडीह आरके महिला कॉलेज के नए कॉलेज भवन के निर्माण हेतु शनिवार को एक बोर्ड अधिष्ठापन किया गया। मौके पर सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू, कॉलेज की प्राचार्या मधुश्री सान्याल,पूर्व प्राचार्य पुष्पा सिन्हा, डॉ गीता डे, प्रो सुनील कुमार एवं कॉलेज के शिक्षक शिक्षिका व अन्य कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान पूजा-पाठ के साथ कॉलेज नाम से संबंधित बोर्ड आदि लगाया गया।

बताया गया कि मौजा योगीटांड में 10 एकड़ जमीन झारखंड सरकार द्वारा अब आरके महिला कॉलेज के लिए प्रदत कर दिया गया। इसी जमीन पर भव्य आधुनिक सुविधाओं से लैस कॉलेज बिल्डिंग बनाया जाएगा। विधायक की पहल पर जमीन की बाउंड्री वॉल कराई जाएगी। जिसके बाद स्टीमेट तैयार कर विभाग को भेजा जाएगा। इस बाबत सदर विधायक ने बताया कि उच्च शिक्षा तकनीकी विभाग के सचिव जब गिरिडीह पहुंचे थे तो उन्होंने महिला कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध कराने को कहे थे। जिसके बाद जिला प्रशासन के सहयोग से योगीटांड में 10 एकड़ जमीन कॉलेज के लिए उपलब्ध कराई गई।

अब यहां भव्य बिल्डिंग तैयार किया जाएगा। जिसमें बच्चियों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए कमरों के साथ-साथ, कंप्यूटर लैब, खेलकूद ग्राउंड, आउटडोर स्टेडियम कॉन्फ्रेंस हॉल आदि से सुसज्जित होंगे। वहीं शिक्षक शिक्षकेतर के लिए आवासीय परिसर भी बनाई जाएगी। इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या मधुश्री सान्याल ने बताया कि आज कॉलेज के लिए बहुत ही खुशी का दिन है। कोई भी काम शुरू करने के पहले पूजा-पाठ जरूरी है। विधायक और कॉलेज परिवार की उपस्थिति में पूजा पाठ के बाद कॉलेज बोर्ड को उक्त जमीन पर अधिष्ठापित कर दिया गया।