क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह के सीसीएल माइंस इलाके में वर्चस्व को लेकर बम धमाका

Share This News

गिरिडीह के सीसीएल माइंस इलाके में वर्चस्व को लेकर बम धमाका और फायरिंग की बात सामने आ रही है। गिरिडीह कोलियरी इलाके में अवैध धंधे पर वर्चस्व को लेकर दहशत फैलाने का प्रयास होता रहा है। कुछ वर्षों के बाद एक बार फिर से बम धमाका और फायरिंग की आवाज सुनाई दी है। कहा जा रहा है बरसात के बाद अवैध कोयला पर वर्चस्व स्थापित करने के लिए इस तरह की हरकत आपराधिक मानसिकता के लोगों द्वारा की गई है। धमाका और फायरिंग जैसी आवाज सुनाई देने के बाद तुरंत पुलिस हरकत में आ गयी है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस की पूछताछ में सुरक्षाकर्मी सुंदर ने बताया कि रात लगभग 9:20 में एक अज्ञात स्कॉर्पियो माइंस के अंदर दाखिल हुआ। चंद मिनट के लिए स्कॉर्पियो रुका इसके बाद पटाखा या बम जैसी आवाज सुनाई देने लगी। सुंदर ने बताया कि जहां पर स्कॉर्पियो रुकी थी उसके ऊपर पहाड़ी पर कुछ लोग खड़े थे, इस दौरान पथराव भी हुआ है। हालांकि इस दौरान सुंदर कभी नीचे से तो कभी पहाड़ी पर से बम या पटाखा चलने की बात कहता रहा। सुंदर का कहना था कि बाद में स्कॉर्पियो घुमा कर अज्ञात लोग भाग गए। पुलिस ने कहा कि वाहन कहां से और किस उद्देश्य से माइंस में दाखिल हुई थी इसकी छानबीन की जा रही है। यह भी पता लगाया का रहा है कि वाहन में कौन कौन लोग थे। बाकी बम चला है या पटाखा फोड़ा गया यह साफ नहीं है। इसकी सत्यता की जांच चल रही है। पहाड़ी पर कौन कौन लोग थे इसकी भी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है।