गिरिडीह झारखण्ड

रेड क्रॉस में हड्डी सह बॉडी फिटनेश जांच शिविर आयोजित 100 से अधिक मरीजों का हुआ जांच व इलाज

Share This News

गिरिडीह: रेड क्रॉस भवन गिरिडीह में निःशुल्क हड्डी व बॉडी फिटनेश जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने किया। इस शिविर में 61 लोगों की बीएमडी मशीन से हड्डी जांच की गई, जबकि आधुनिक बॉडी फिटनेश जांच मशीन से 42 लोगों की जांच की गई। इस शिविर में कैडिला व न्यूट्रीचार्ज टीम का अहम योगदान रहा।

शहर के जानेमाने हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल लाल ने लगातार 3 घंटे तक मरीजों की जांच व इलाज की। इस स्वास्थ्य जांच शिविर की खासियत यह रही कि डॉक्टर द्वारा लिखी गयी अधिकांश दवाइयां जरूरतमंद लोगों को निशुल्क उपलब्ध कराई गई।

इस बाबत कैम्प के संयोजक चेयरमेन अरविंद कुमार ने कहा कि हर माह रेड क्रॉस भवन में ऐसा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाता है ताकि शहर के लोगों को सुलभ व जरूरी चिकित्सा सुविधा मिल सके। आज के शिविर के आयोजन में डॉ विशाल लाल की अहम भूमिका रही। शिविर को सफल बनाने में उपचेयरमैन चरनजीत सिंह सलूजा, सदस्य रितेश सराक, पवन केडिया, मनोहर वर्मा समेत रेड क्रॉस की पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई।