स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में आज से जिले में भी लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज दी जा रही है। इसी क्रम में आज नगर भवन में आयोजित टीकाकरण केंद्र में उपायुक्त ने प्रीकॉशन (बूस्टर) डोज लिया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी विस्तृत गाइडलाइन/प्रोटोकॉल का भी पूर्ण पालन किया जा रहा है।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग(कोविन पोर्टल में) तथा वॉक इन दोनों माध्यम में उक्त केटेगरी के लाभुकों का जिले में टीकाकरण किया जा रहा है। जिन लाभुकों को दूसरा डोज लेने के बाद 9 महीने या 39 सप्ताह बीत चुके हैं सिर्फ वे ही बूस्टर डोज के लिए योग्य होंगे। इसी प्रकार वॉक इन टीकाकरण में होगा जहां आधार नम्बर और पुराने फोन नम्बर दर्ज करने पर पहले के दोनों डोज कब लिया है इसकी जानकारी मिल जाएगी तथा 9 महीने या 39 सप्ताह वाली योग्यता पूरी करते होंगे तभी बूस्टर डोज मिल पाएगी। उपायुक्त ने कहा कि आमजनों की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
साथ ही टीकाकरण केंद्रों में सुगम रूप से लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है। COVID-19 वैक्सीन का बूस्टर डोज उसी वैक्सीन की होगी जो पहले दो खुराक में दी गई थी। जिन लोगों ने पहले कोवैक्सिन लगवाया है, उन्हें कोवैक्सिन लगाई जाएगी, जिन्हें कोविशील्ड की दो खुराक मिली है, उन्हें कोविशील्ड ही लगाई जाएगी।