गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश मनोरंजन

लाल सिंह चड्ढा का सोशल मीडिया पर हो रहा बड़ा विरोध, लगातार उठ रही फिल्म के बॉयकॉट की मांग

Share This News

सोशल मीडिया पर आमिर खान की 11 अगस्त को रिलीज होने वाली ‘लाल सिंह चड्ढा’ Lal Singh Chaddha मूवी का जमकर विरोध हो रहा है , सोशल मीडिया पर लगातार हो रहे विरोध के बाद आमिर खान भी परेशान दिखाई दे रहे है ‌‌।

बता दें कि इससे मूवी का विरोध मूवी के किसी भी कंटेंट को लेकर नहीं हो रहा है , बल्कि इस मूवी का विरोध आमिर खान की वजह से किया जा रहा है। एक इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म का बायकॉट करना मेरे लिए दुखद है ‍, पता नहीं लोगों को ऐसा क्यों लगता है कि मैं अपने देश से प्यार नहीं करता लेकिन यह बात पूरी तरह से गलत है। मैं भी अपने देश एवं यहां के लोगों से बहुत प्यार करता हूं। प्लीज मेरी फिल्म को बायकाॅट मत कीजिए , प्लीज मेरी फिल्म देखिए।

बता दें कि फिल्म का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि आमिर खान को भारत देश सुरक्षित नहीं लगता , और आमिर खान की पिछली मूवी ‘पीके’ में हिंदू धर्म का जमकर अपमान किया गया। ट्विटर पर #boycottLalSinghChaddha जमकर ट्रेंड हो रहा है , ट्विटर पर यूजर्स अलग-अलग तरह के पोस्टर भी वायरल कर रहे हैं आमिर खान के साथ साथ करीना को भी ट्रोलर्स ने निशाने पर लिया है , दरअसल करीना ने कुछ साल पहले कहा था कि लोग ही पीछे भागते हैं , मत जाओ मूवी देखने, कोई फोर्स नहीं करते …….।