गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश शिक्षा

BSSC Paper Leak: शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश, मोतिहारी से एक शिक्षक गिरफ्तार

Share This News

बिहार से पेपर लीक का दाग हटने का नाम ही नहीं ले रहा. एक बार फिर BSSC पेपर लीक का मामला सामने आया है, जहां बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा की पहली पाली में ही एग्जाम सेंटर से पेपर लीक हो गया. इस परीक्षा में करीब 9 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं. इससे पहले यह वैकेंसी 2014 में आई थी और करीब 8 साल बाद परीक्षा का आयोजन किया गया था.

जैसे ही छात्र एग्जाम देकर बाहर निकले और उन्हें पेपर लीक का पता चला, वे परीक्षा सेंटर के बाहर ही हंगामा करने लगे. वहीं, BSSC पेपर लीक का मामला अब जांच तक पहुंच गई है. शिक्षा मंत्री ने इसके आदेश दे दिए हैं. वहीं आयोग ने भी पेपर लीक मामले की जांच के आदेश EOU को सौंप दिया है वहीं मोतिहारी के एसपी डॉ. कुमार आशिष का मामले को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मोतिहारी शांति निकेतन स्कूल से पेपर लीक हुआ है. वहीं मोतिहारी पेपर लीक करने के मामले में शिक्षक की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.