गिरिडीह शहर में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, आये दिन बस स्टैंड में यात्रियों के साथ बदमाशों के द्वारा मारपीट और छिनतई की घटना सुनने को मिल जाती है।
आज सुबह दिल्ली से अपने घर लौट रहे यात्री के ऊपर बदमाशों ने गिरिडीह बस स्टैंड में जानलेवा हमला कर रुपए और मोबाइल की छिनतई की। इस दौरान बदमाशों ने धारदार हथियार से यात्री को बुरी तरह से घायल भी कर दिया।
घटना के सम्बंध में छिनतई और मारपीट के शिकार यात्री राहुल कुमार यादव ने बताया कि वह गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र के पेस्रागढ का रहने वाला है, और दिल्ली में इंजीनियरिंग की नौकरी करता है। कल आनंद विहार एक्सप्रेस से दिल्ली से पारसनाथ के लिए चला था और रात्रि 1:30 बजे पारसनाथ में उतरा।
पारसनाथ से मारुति वैन के जरिए वह करीब 3:00 बजे सुबह गिरिडीह बस स्टैंड में पहुँचा। उसी समय कुछ गुंडों ने उसे चारों तरफ से घेरकर उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगे। इसी दौरान किसी ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया और करीब ₹5000 और मोबाइल उससे छीन लिया। कुछ दूर तक पीछा करने के बाद सभी बदमाश कहीं भाग गए। कुछ देर बाद में घर से परिवार वालों के आने के बाद नगर थाना पहुंचे और आवेदन दिया।