भारत की 75 वीं वर्षगाठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गिरिडीह समाज कल्याण कार्यालय स्थित वृद्धाश्रम में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जहां जिले के वरिष्ठ नागरिकों का हेल्थ चेकअप किया गया। साथ ही उन्हें विधिक साक्षरता की जानकारी दी गई तथा उसका लाभ उठाने की अपील की गई।
इस दौरान डालसा के सचिव संजीव कुमार बर्तम ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। ताकि जिले की ग्रामीण क्षेत्र, सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को योजनाओं की जानकारी सुलभ तरीके से प्राप्त हो सके तथा वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।