तरुण मित्र परिसद द्वारा गिरिडीह के जैन मंदिर परिसर में निःशुल्क विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन गिरिडीह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रोम समेत सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कैम्प में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग ( हाथ-पैर), पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, आंर्थोशूज ( जूते), बैसाखियां व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र आदि प्रदान करने के लिए नाप लिया गया।
इस दौरान परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि पूरे भारत मे इस तरह के दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ताकि दिव्यांग अपने पैरों पर खड़े हो सके और बुजुर्ग अपने कानों से सुनने लगे। आज कैंप में दिव्यांगो को सहायक उपकरण, जिसमें कृत्रिम हाथ, पैर, ऑर्थोशूज, पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, बैसाखियां प्रदान करने हेतु नाप लिया गया है, साथ ही श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने हेतु चयन किया गया। 11 मार्च को सहायक उपकरण दिल्ली से बनकर आने के बाद इनका वितरण किया जाएगा।