गिरिडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को पेंसनर्स शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वैसे लाभुक जो छूटे हुए हैं,उन्हें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आदि का लाभ पाने के लिए निम्नाकित किया गया। बताया गया कि वंचित लोगों को ही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए इस कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप में आकर कई लोगों ने अपना आवेदन दिया। इस शिविर की सफलता में ब्लॉक और अंचल कार्यालय के कई पदाधिकारी करने लगे हुए थे।
इस बाबत सदर बीडीओ डॉ. सुदेश कुमार ने कहा कि इस शिविर में योग लाभुक को पेंशन के लिए आमंत्रित किया गया। इच्छुक लोग इस शिविर में अपना आवेदन दिए है। इसके लिए प्रचार प्रसार भी किया गया था। मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत बीपीएल परिवार सहित राशन कार्डधारियों को पेंशन की स्वीकृति किया जाएगा।