Site icon GIRIDIH UPDATES

मेधा सूची जारी नहीं होने से नाराज अभ्यर्थी जिला छात्र संघ के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे

Share This News

चौकीदार भर्ती परीक्षा की मेधा सूची जारी नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने पपरवाँटांड स्थित समहरणालय परिसर के बाहर जिला छात्र संघ के बैनर तले गुरुवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। लिखित व शारीरिक जांच में सफल, अभ्यर्थी लगातार मेधा सूची जारी करने की मांग कर रहे थे, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। इसके बाद गिरिडीह जिला छात्र संघ के बैनर तले अभ्यर्थी समाहरणालय परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये।

धरना पर बैठे अभ्यर्थियों ने बताया कि अन्य जिलों में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। लेकिन गिरिडीह जिला के लिए अभी तक मेधा सूची जारी नहीं की गयी है। बताया कि पिछले दिनों भी गिरिडीह जिला छात्र संघ के बैनर तले उन्होंने उपायुक्त से मेधा सूची जारी करने की मांग की थी। इस दौरान 28 जनवरी तक सूची जारी करने का आश्वासन दिया था। लेकिन, निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी सूची जारी नहीं की गयी है।

अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें मजबूरी में धरना देने पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से अविलंब मेधा सूची प्रकाशित कर भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की। धरना में नितेश कुमार राय, रामलखन सिंह, कृष्णदेव सिंह, मंजीत शर्मा, सूरज मंडल, पवन राय, राजेश राम, अनीता टुडू, अनीता सोरेन, प्रिया सोरेन, बंटी शर्मा, सुधीर यादव, मंटू यादव, सचिन राणा, सुधीर वर्मा समेत काफी संख्या में अभ्यर्थी शामिल थे।

Exit mobile version