गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश

सियाचिन ग्लेशियर में 15600 फुट की ऊंचाई पर तैनात महिला अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान

Share This News

भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन ग्लेशियर में ऑपरेशनल रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं. सियाचिन को दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र माना जाता है. कैप्टन चौहान को तीन महीने की अवधि के लिए 15,632 फीट की ऊंचाई पर कुमार पोस्ट पर तैनात किया गया है.

उन्होंने 2 जनवरी 2023 को कठिन ट्रेनिंग के बाद अग्रिम पंक्ति का पद हासिल किया. इस ट्रेनिंग में उन्होंने बर्फ की दीवार पर चढ़ना, हिमस्खलन और हिमस्खलन बचाव और उत्तरजीविता अभ्यास किया.राजस्थान की रहने वाली कैप्टन चौहान बंगाल सैपर हैं. उनके नेतृत्व में सैपर्स की टीम ग्लेशियर में कई युद्ध इंजीनियरिंग कार्यों के लिए जिम्मेदार होगी.