Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: कार की चपेट में आने से बच्चे की मौत, गुसाईं भीड़ ने कार में लगाई आग

Share This News
गिरिडीह जिला अंतर्गत तीसरी थाना क्षेत्र के सिंघो में भीड़ का एक क्रूर रूप देखने को मिला। दरअसल कार ने एक 7 वर्षीय बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बच्चे की मौत मौके पर हो गया। हादसे के बाद मौके पर गुस्साई भीड़ ने कार पर सवार लोगों को बाहर निकलने को कहा, लेकिन कार सवार दोनों डरे और सहमे होने के कारण बाहर निकलने से इंकार कर दिया और गाड़ी के अंदर में ही दुबके रहे। जिसके बाद इकट्ठे लोगों ने कार पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दिया।
इस घटना में कार ड्राइवर झुलस गए वहीं एक महिला सुरक्षित है। बताया गया कि दंपति वर्धमान बंगाल के रहने वाला बताया गया। दोनों कार से बिहारशरीफ जा रहे थे। इसी बीच तीसरी थाना क्षेत्र के सिंघो में अचानक सड़क पर एक बच्चा आ गया। कार चालक द्वारा सही समय पर ब्रेक नहीं लगने के कारण बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बच्चे की मौत हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा उनके तत्परता से एक बड़ी घटना घटने से बच गया। आग में फंसे दोनों दंपत्ति को पुलिस ने कार से बाहर निकालकर उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया।
Exit mobile version