गिरिडीह झारखण्ड

सोशल मीडिया पर वोटिंग करते समय का फोटो और वीडियो पोस्ट करने वाले पर केस

Share This News

गिरिडीह लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान आचार संहिता उल्लंघन को लेकर दो मामलों में पचंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि मतदान के दौरान गोपनीयता भंग गई है और मतदान परिसर में मतदान पर्ची में किसी विशेष प्रत्याशी का प्रचार किया जा रहा था। पचंबा थाना में धारा 17(सी), 171(पी), 188 और आरपी एक्ट की धारा 130 और 131 के तहत मामला दर्ज किया गया।

एक मामले में वोटर प्रेम सागर साहू ने मतदान करने के दौरान ईवीएम का फोटो लिया, वीडियो बनाया और उसे अपने फेसबुक पेज पर डाल लिया, जिसे निर्वाचन विभाग ने गंभीरता से लिया और उस व्यक्ति पर केस किया गया। वहीं एक अन्य मामले में मतदाता पर्ची पर किसी प्रत्याशी का नाम लिख कर दिया जा रहा था,जिसकी तस्वीर सामने आई थी।