गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: पुलिस के बूट से कुचलकर नवजात की मौत मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, 5 सस्पेंड

Share This News

गिरिडीह के देवरी में बुधवार को नवजात की मौत मामले में एसपी अमित रेणु ने कार्रवाई करते हुए एक अधिकारी समेत पांच पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है। गैर इरादतन हत्या के मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है वहीं थानेदार को लाइन हाजिर किया गया है। पीड़ित परिवार ने मामले को लेकर देवरी थाने में आवेदन दिया है। आपको बता दे कि मामला गिरिडीह के देवरी के कोशोगोंदोदिघी गांव का है,

जहां पुलिस दो अपराधियों की तलाश में गई थी। छापेमारी के दौरान घर में बिस्तर पर सो रहे चार दिन के नवजात को पुलिसवाले ने अपने बूट से कुचल दिया। इधर इस मामले को लेकर राजनीति तेज है। मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। दूसरी तरफ एक के बाद एक ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी निशाना साध रहे हैं।