बिहार के बाद अब झारखंड में भी जातीय जनगणना होगी। सीएम चंपई सोरेन ने इसकी सहमति दे दी है। अब इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। प्रस्ताव तैयार करने का जिम्मा कार्मिक विभाग को दिया गया है।
लोकसभा चुनाव से पहले इसे सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है। बिहार में हुई जातीय जनगणना के बाद झारखंड में भी इसके लेकर कई पार्टियों ने मांग शुरू की थी। झारखंड विधानसभा के पटल पर भी कई विधायकों ने मांग की थी।
जातीय गणना को लेकर जो समस्या सामने आ रही थी, सीएम चंपई की सहमति के बाद से वह दूर कर लिया गया है। सीएम ने कार्मिक विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि इस संबंध में प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।