गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश शिक्षा

झारखंड में CBSE 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में 110847 छात्र होंगे शामिल

Share This News

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द जारी की जायेगी. झारखंड में 110847 परीक्षार्थी बोर्ड एग्जाम में भाग लेंगे. सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 70,287 छात्र और 12वीं में 40560 छात्र एग्जाम देंगे. 10 वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए 600 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. दसवीं के लिए 550 और 12वीं के लिए करीब 250 परीक्षा केंद्र होंगे. इसके लिए बोर्ड की तैयारी चल रही है.

आपको बता दें कि सीबीएसई के पटना जोन में बिहार और झारखंड दोनों राज्य आते हैं. दोनों ही राज्य में इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड देने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा होगी. झारखंड में इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 500 अधिक छात्र शामिल होंगे. वहीं 12वीं में 3000 अधिक छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे. बिहार में इस बार 10,000 अधिक छात्र दसवीं बोर्ड परीक्षा देंगे. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 15 हजार अधिक छात्र बैठेंगे. बिहार में 10वीं में बोर्ड की परीक्षा में 170861 और 12वीं में 70654 छात्र शामिल होंगे.