Site icon GIRIDIH UPDATES

CBSE की 10वीं 12वीं की परीक्षा आज से, बोर्ड ने जारी किया निर्देश

Share This News

सीबीएसई 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा बुधवार से शुरू चुकी है. इसको लेकर राजधानी में 23 स्कूलों में सेंटर बनाये गये हैं. 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 12 हजार व 12वीं की परीक्षा में 10 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. पहले दिन 10वीं के विद्यार्थी पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा व थाई विषय की परीक्षा देंगे. वहीं, मुख्य विषय की परीक्षा 27 फरवरी से अंग्रेजी विषय के साथ होगी. इधर,

आइसीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से व झारखंड बोर्ड की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी. 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी 15 फरवरी से शुरू होगी. पहले दिन उद्यमशीलता विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. विद्यार्थियों को सेंटर में सुबह नौ से 10 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा. वहीं, प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जायेगा.

Exit mobile version