चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गिरिडीह की ओर से आज नया परिसदन भवन में मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में एक सौ से अधिक लोगों को कोविशिल्ड व कोवैक्सीन का पहला व दूसरा डोज का टीका दिया गया। इस दौरान सीसीआई की ओर से निशुल्क एंबुलेंस सेवा की भी शुरुआत की गई, जिसका उद्घाटन एनडीसी सुदेश कुमार ने फीता काटकर किया।
आविष्कार डायग्नोस्टिक के सौजन्य से शुरू किए गए इस एंबुलेंस सेवा का लाभ नगर निगम क्षेत्र में जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए जरूरतमंद मरीजों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। जरूरतमंद मरीजों को अस्पताल से डायग्नोस्टिक सेंटर तक निःशुल्क लाया और ले जाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर मरीजों को घर से अस्पताल तक भी पहुंचाया जाएगा।
एंबुलेंस सेवा उद्घाटन व वैक्सीनेशन कैंप को सफल बनाने में सीसीआई के अध्यक्ष अरविंद कुमार, सचिव राहुल बर्मन, कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता, वरीय उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार, धर्म प्रकाश, मनीष विनायक, मशरुर आलम सिद्दिक्की, डॉ सुमन कुमार, उदय भदानी, रवि राज, मृत्युंजय सिंह, गोपाल भदानी समेत कई सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।