गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

सीसीएल डीएवी स्कूल गिरिडीह में में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स दो दिवसीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत

Share This News

डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत ढोरी एरिया के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने गुब्बारे को उड़ाकर किया।मौके पर सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह गिरिडीह प्रोजेक्ट के इंजीनियर एनके सिंह एसओपी पर्सनल ढोरी परतुल कुमार डॉ परिमल कुमार समेत प्राचार्य भैया अभिनव कुमार व यूनियन के प्रतिनिधि तेजलाल मंडल ,प्रमोध सिंह मौजूद रहे। इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए जिसने सभी का मन मोह लिया।इस दौरान महाप्रबंधक ने कार्यक्रम को।संबोधित करते हुए कहा कि मनमोहक दृश्य और अनुशासन का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुवात हुई है वो सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत एक अलग मसला है मगर उस खेल में आप भाग ले रहे हैं यह सबसे बड़ी बात है शिक्षा के साथ खेल कूद के महत्व को कोई नकार नही सकता इस दौर में झारखंड के बच्चे देश ही नहीं विदेशों में अपना परचम लहरा रहे हैं खेलकूद के माध्यम से कोल इंडिया और सीसीएल भी लगातार इस तरीके के आयोजन और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन को बढ़ावा देते आया है ताकि जो प्रतिभा है वह और निखर कर सामने आए इस तरीके के आयोजन के लिए सीसीएल डीएभी बधाई का पात्र है जहां दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स मीट में हैंडबाल बास्केटबॉल खेल का आयोजन किया गया है ।

इसके बाद विधित्व रूप से कार्यक्रम की शुरुवात हो गई।इस मीट में झारखंड जोन क्लस्टर 1 के ब्वॉयज एवं गर्ल्स का हैंडबॉल एवं बास्केटबॉल की क्लस्टर 1 के अंतर्गत गिरिडीह, धनबाद, दुमका, देवघर, पाकुड़ और गोड्डा के विभिन्न स्कूलों के लगभग 300 बच्चे एवं बच्चियां अपने मैनेजर के साथ भाग ले रहे हैं ।कार्यक्रम में सीसीएल के जीएन बेले,प्रशांत सिंह,गौरव कुमार ,आरपी यादव ,राज्यवर्धन ,रामानंद समेत कई पदाधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे।