Site icon GIRIDIH UPDATES

रजत जयंती पर सीसीएल डीएवी के छात्रों ने किया एलुमिनी मीट का आयोजन, लंबे अरसे बाद एक दूसरे मिल कर गदगद हुए छात्र छात्रा

Share This News

गिरिडीह। सीसीएल डीएवी गिरिडीह के 1999 बैच के पास आउट छात्र छात्राओं ने मंगलवार को शहर के होटल गार्डन व्यु में रजत जयंती के अवसर पर एलुमिनी मीट कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल डीएवी के पूर्व प्राचार्य भैया अभिनव कुमार और वर्तमान प्राचार्य ओपी गोयल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सबसे पहले छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनों का पांव छू कर उनका आशीर्वाद लिया। जिसके बाद विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को गले लगाकर पुरानी यादों को ताजा किया। अपने संबोधन में पूर्व प्राचार्य और वर्तमान प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचने की बात कही। गुरुजनों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अपने शहर और विद्यालय का नाम रौशन करने की बात कही।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षिका सुषमा सिन्हा ने छात्र छात्राओं को उनके विद्यालय के दिनों की याद ताजा कराई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने एक दूसरे से अपनी यादों को साझा किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में छात्र आफताब अंसारी, अभिषेक कुमार, मिथिलेश चंद्र, कुमार अभिषेक, सौरभ श्रीवास्तव, महेश कुमार, कुमार उत्तम, पुष्पा शर्मा, कुमारी पूनम, शादाब अंजुम, रेनू कुमारी, पायल जालान, नूरजहां समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Exit mobile version