गिरिडीह झारखण्ड धर्म

गणेश महोत्सव को लेकर केन्द्रीय पूजा समिति ने की बैठक, धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाने का लिया गया निर्णय

Share This News

विगत 2002 से गणेश महोत्सव का आयोजन कर रही श्री श्री गणेश महोत्सव केन्द्रीय पूजा महासमिति की एक बैठक शहर के टावर चौक स्थित शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में मुख्य संरक्षण नित्यानंद प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति से जुड़े कई लोग शामिल हुए और इस बार भी आगामी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर भव्य रूप से गणेश महोत्सव मनाने का निर्णय लिया।

बैठक के दौरान समिति का पूर्णगठन करते हुए डॉ तारकनाथ देव को अध्यक्ष, आशुतोष तिवारी व अजीत भदानी को उपाध्यक्ष, ज्योतिष शर्मा को सचिव, टिंकु सिन्हा और शिवपूजन कुमार को सहसचिव, चन्द्रन सिन्हा को कोषाध्यक्ष व रिंकेश कुमार को सहकोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। वहीं समिति के संरक्षक सुबोध प्रकाश, विष्णु सिंह को बनाया गया। जबकि कार्यकारिणी समिति में जयशंकर अग्रवाल, नागेन्द्र चन्द्रवंशी, मनोज कुमार पिन्टू, अनिल चन्द्रवंशी, शक्ति साहा, पवन कंधवे, कुंदन केशरी, करण राज सिंह, करण दयाल को शामिल किया गया।

बैठक के दौरान मुख्य संरक्षक नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2002 से गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि इस बार भी प्रत्येक वर्ष की भांति भव्य रूप से गणेश महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। बैठक में भव्य पंडाल के साथ करीब दस फिट की प्रतिमा बनाने का निर्णय लिया गया है।