इस साल सूर्य और छठी मैया की उपासना का महापर्व छठ 8 नवंबर को नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है। 9 नवंबर को खरना, 10 नवंबर को सायंकालीन अर्घ्य और 11 नवंबर को प्रात: कालीन अर्घ्य दिया जाएगा। लाेक आस्था के महापर्व की तैयारी घर-घर में शुरू हो गई है। जिन घरों में छठ होना है उन घरों में साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है। कल से चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व नहाय खाय के साथ शुरू हो जाएगा।
एक ओर जहां घरों में छठ की तैयारी शुरू हो गई है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम और सभी छठ पूजा समितियों ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू लागातर आला अधिकारियों के साथ सभी छठघाटों का निरीक्षण कर खुद तैयारियों का जायजा ले रहे है। छठ घाटों की सफाई को लेकर निगम ने सफाई कर्मियों की विशेष टीम गठित की है। सभी वार्ड में छठ घाट की सफाई के लिए अलग से सफाई कर्मियों को लगाया गया है।