गिरिडीह के कर्णपुरा स्तिथ होटल के स्वीमिंग पुल में चड्ढ़ी पहनकर स्नान करना युवक को महंगा पड़ा गया। होटल के स्टाफ के साथ उसकी मारपीट हो गई जिसमे युवक मामूली रूप से चोटिल हुआ है। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक मेडिकल जांच के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल लाया गया। यह मामला बेंगाबाद कर्णपुरा के एक होटल से जुड़ा हुआ है।
भुक्तभोगी युवक गिरिडीह पचम्बा का रहनेवाला है। भुक्तभोगी ने कहा कि वह अपने चार मित्रों के साथ स्वीमिंग पुल का लुत्फ उठाने कर्णपुरा होटल आया था। अपने दोस्तों के साथ वह स्वीमिंग पुल चड्ढ़ी पहनकर मौज मस्ती कर रहा था। इस होटल के स्टाफ ने उसे पैंट पहनकर स्वीमिंग पुल में नहाने की बात कही। इस बात पर दोनों के बीच बहस हो गयी। दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट कर ली। पुलिस आने के बाद माहौल शांत कराया गया। भुक्तभोगी ने कहा कि स्वीमिंग पुल में पैंट या चड्ढ़ी पहनकर नहाना इसका कोई वहां सूचना पट नहीं लगा है। होटल संचालक द्वारा स्वीमिंग पुल के ड्रेस उपलब्ध नहीं कराया जाता है। जाने अनजाने वह चड्ढ़ी पर ही स्वीमिंग पुल में उतर गया। इधर एसआई सूरज कुमार ने कहा कि युवक नशे की हालत में है। नशे की हालत में पुलिस से भी उलझ गया। मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्वीमिंग पुल बन रहा विवाद का अड्डा : स्वीमिंग पुल में मौज मस्ती के लिए पहुंच रहे कुछ लोगों का कहना है, कि स्वीमिंग पुल विवाद का अड्डा बनता जा रहा है। यहां नित्य प्रतिदिन लोगों को एक दूसरे से विवाद हो रहा है।