गिरिडीह। शहरी इलाके के भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े अपराधकर्मियों ने एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया है। बाइक सवार दो अपराधियों ने सदर अस्पताल के पास से महिला का चेन झपट कर फरार हो गए। घटना के बाद महिला द्वारा हौ हंगामा किया गया।
जिसे सुन कर कुछ स्थानीय दुकानदार दौड़ कर मौके पर पहुंचे मगर तब तक अपराधी बाइक से फरार हो चुके थे। घटना की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस टीम द्वारा आस पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया गया कि मुफ्फसिल थाना इलाके के पांडेयडीह की रहने वाली महिला दोपहर के बाद अकेले सदर अस्पताल के तरफ से बरगंडा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान कोर्ट रोड की तरफ से बाइक पर सवार दो अपराधी आए और महिला के गले से चेन खींचते हुए फरार हो गए। फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।