Site icon GIRIDIH UPDATES

हिट एंड रन मामले में नए कानून के विरोध में चक्का जाम, गिरिडीह बस स्टैंड में पसरा सन्नाटा

Share This News

गिरीडीह। हिट एंड रन मामले को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाये गए नए कानून के विरोध ड्राइवर संग की तरफ से देशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है. ड्राइवर एसोसिएशन के आह्वाहन पर 01 जनवरी 2024 से 03 जनवरी 2024 तक पूरे देश में चक्का जाम आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार 02 जनवरी को गिरीडीह में भी बस ट्रक चालक संघ द्वारा आंदोलन किया गया.

आंदोलन के तहत चालकों ने चक्का जाम किया. जिससे सभी बड़ी वाहनों के पहिये थम गए. मंगलवार को गिरीडीह बस स्टैंड में सभी गाड़ियां खड़ी रहीं और सन्नाटा पसरा रहा. जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं हड़ताल के कारण बस स्टैंड परिसर स्थित दुकान और प्रतिष्ठान में भी सन्नाटा पसरा रहा. इस संबंध में बताया गया कि सरकार ने हिट एंड रन मामले को लेकर जो नाय कानून लाया है वह चालकों के लिए काफी कठिनाई वाला है. इस नियम से चालको को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

सरकार को इस नए नियम में कुछ संशोधन करने पर विचार करने की जरूरत है ताकि ड्राइवर पूर्व की भांति वाहन चला सकें. वहीं स्थानीय दुकानदार ने कहा कि हड़ताल के कारण व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं और सन्नाटा पसरा हुआ है.

इधर आंदोलन के क्रम में गिरीडीह- दुमका एन एच 114 ए बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बोरोटांड़ के पास बस ट्रक चालकों ने चक्का जाम किया. इस दौरान सड़क को जाम कर ड्राइवर संघ द्वारा नए कानून के विरोध में आवाज बुलंद की गई. जिस कारण घंटो सड़क जाम लगा रहा और वाहन फंसे रहे. सूचना पाकर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलनकारियों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया.

Exit mobile version