Site icon GIRIDIH UPDATES

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज बेस्ट दुर्गा पूजा पंडालों को करेगा सम्मानित

Share This News

गिरिडीह: चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गिरिडीह शाखा कार्यकारिणी की एक बैठक सुभाष पब्लिक स्कूल परिसर में अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से नए सत्र के लिए सदस्यों को पहचान पत्र व सर्टिफिकेट देने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर गिरिडीह शहर के सर्वश्रेष्ठ तीन पूजा पंडालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

पूजा पंडालों का चयन साफ-सफाई, अनुशासन और बेहतर पंडाल के आधार पर किया जाएगा। बैठक के दौरान सीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंह ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यकारिणी सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया। पूजा के पूर्व ऑर्बिट सिनेमा में चैंबर सदस्यों और उनके परिजनों के लिए निःशुल्क विशेष शो की व्यवस्था भी की जाएगी। इस दौरान सचिव राहुल बर्मन ने बताया कि चेंबर की ओर से इस वर्ष कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मौके पर विकास गुप्ता, धर्म प्रकाश, सुजीत कपिस्वे, मनीष विनायक, राहुल कुमार, मशरुर आलम सिद्दिक्की, गौतम कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version