Site icon GIRIDIH UPDATES

झारखंड में 2 अक्टूबर तक बारिश के आसार, गिरिडीह समेत 18 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Share This News

झारखंड के 18 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इतना ही नहीं विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ नहीं होने वाला है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक दो अक्टूबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी।

आज जिन जिलों में भारी बारिश की बात कही गई है, उसमें गिरिडीह के अलावा देवघर, धनबाद, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां शामिल हैं। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

बंगाल की खाड़ी में बने डीप साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर आज काफी जबरदस्त असर गिरिडीह समेत राज्य के 18 जिलों में देखा जा सकता है। ऐसी स्थिति फिलहाल आने वाले दो दिन तक बनी रहेगी। हालांकि दो अक्टूबर तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

Exit mobile version