Site icon GIRIDIH UPDATES

बराकर नदी के तट पर चन्द्रवँशी मिलन समारोह सह वनभोज का हुआ आयोजन

Share This News

गिरिडीह के बराकर नदी के तट पर अखिल भारतीय चन्द्रवँशी समाज द्वारा चन्द्रवँशी मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष माखन चन्द्रवँशी एवं संचालन जिला सचिव अमित चन्द्रवँशी ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष श्री नागेंद्र चन्द्रवँशी एवं केंद्रीय सचिव अधिवक्ता श्री सूरज नयन ने सर्वप्रथम महाराज जरासंध की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में आये वार्ड पार्षद अशोक राम, वार्ड पार्षद चन्द्रशेखर प्रसाद, केदार राम, शिवनन्दन प्रसाद,बजरंगी राम ने देवेंद्र कुमार को नगर अध्यक्ष, पवन कुमार रवानी जिला कोषाध्यक्ष, विवेक कुमार रवानी नगर उपाध्यक्ष, बसंत कुमार चंद्रवंशी नगर उपाध्यक्ष, विक्रम चंद्रवंशी नगर सचिव, बाबू रवानी नगर सदस्य, सावन कुमार नगर सदस्य, को संगठन का मनोनयन पत्र देकर संगठन से जोड़ा।

श्री नागेंद्र चन्द्रवँशी ने कहा कि यह वर्ष में एक बार चन्द्रवँशी मिलन समारोह आयोजित होता है। इसमें सभी प्रखंड से आये चन्द्रवँशी भाई-बहन एक दूसरे से मिलते हैं और अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। कहा कि जल्द ही जिला कमिटी का विस्तार किया जाएगा तथा अलग से एक कमिटी बनाई जाएगी,जिसके जिम्मे में जरासन्ध चौक सह स्मारक स्थल की देखरेख व साज सज्जा की जिम्मेवारी रहेगी।

श्री सूरज नयन ने कहा कि सभी प्रखंडो में संगठन बेहतर तरीके से कार्य कर रही है। संगठन के सभी सदस्य ऊर्जावान हैं और समाज की भलाई के लिए अपनी निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं। ऐसे साथियों का संगठन आभारी है। संगठन का एप भी अखिल भारतीय चन्द्रवँशी समाज के नाम से बन चुका है। इसमें पूरे भारत से चन्द्रवँशी भाई-बहन जुड़ रहे हैं, जिससे संगठन का विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। जल्द ही संगठन द्वारा कई सामाजिक कार्य किये जाएंगे।

जिलाध्यक्ष माखन चन्द्रवँशी ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का दिल से आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि केंद्रीय कमिटी के निर्देश पर गिरीडीह के सभी वार्ड में एक युवा कमिटी बनाई जा रही है जिसकी घोषणा जल्द ही कि जाएगी। इस कमिटी का कार्य वार्ड में रह रहे लोगों की समस्याओं को केंद्रीय कमिटी से अवगत कराना है।

जिला सचिव अमित कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि संगठन तथा चंद्रवंशी समाज को मजबूत बनाने के लिए जल्द ही गिरिडीह जिला के सभी प्रखंडों में संगठन तैयार किया जाएगा और चंद्रवंशी समाज को मजबूत बनाने के लिए अलग-अलग जगह पर कैंपेनिंग किया जाएगा |

इस कार्यक्रम में केदार राम, विवेक राम, शिवनन्दन प्रसाद, वार्ड पार्षद अशोक राम, मिथुन राम, सुरेश चंद्रवंशी, शुभम कुमार, रिंकू राम, बबलू कुमार, शेखर कुमार, शिवम कुमार, सिद्धार्थ, सोनू सिंह, तन्मय कुमार, प्रिंस कुमार, बसंत कुमार, सुनील राम, सावन कुमार, विक्रम कुमार, अजय कुमार, संजय सिंह, करण कुमार, अभिजीत कुमार, देवेंद्र, राजेश कुमार रवानी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version