चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की कि गई बैठक, साथ में मिलकर काम करने की कहीं गई बात
giridihupdatesComments Off on चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की कि गई बैठक, साथ में मिलकर काम करने की कहीं गई बात
Share This News
गिरिडीह शहर स्थित रंजीत रेस्ट हाउस मे ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप रूप में ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक प्रमोद सिंह उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता गिरिडीह जिला के संयोजक भीम रवानी कर रहे थे। मुख्य अतिथि ने चंद्रवंशी समाज के पिछड़ेपन पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि हमलोग मुख्य रूप से आपस में संगठित नहीं होने के कारण हम सबों को किसी भी प्रकार का राजनीतिक लाभ नहीं मिल पा रहा है। हम लोगों की अधिक संख्या होने के बावजूद भी हम अभी बहुत पिछड़े हुए है।
हम सबको एक मंच पर आना होगा तभी जाकर के हम सब राजनीतिक भागीदारी हासिल कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए गिरिडीह जिले के अलग-अलग प्रखंडों में प्रभारी नियुक्त किए गए। चुने गए प्रभारी में गावां तीसरी प्रखंडों से रंजीत चंद्रवंशी को, गिरिडीह नगर से राकेश आर्य और सुरेश चंद्रवंशी को, जमुआ प्रखंड से दिनेश चन्द्रवंशी को, धनवार प्रखंड से वीरेंद्र चंद्रवंशी को, देवरी से दिनेश चन्द्रवंशी एवं गिरिडीह प्रखंड के लिए भीम रवानी को प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में इन लोगों के अलावे राकेश आर्या, सुरेश चंद्रवंशी, रोशन चंद्रवंशी, सुरेंद्र चन्द्रवंशी, विकास चन्द्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी, विरेन्द्र चन्द्रवंशी आदि कई लोग उपस्थित थे।