गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में तिलक कम देने को लेकर विवाद हो गया। जयकिशन पासवान ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी बंदारी निवासी महेश पासवान से तय की थी।
तिलक के रूप में 1.5 लाख रुपये नगद और अन्य सामान दे चुका था, पर लड़के वाले एक मोटरसाइकिल और अतिरिक्त पैसे की मांग कर रहे थे। 16 अप्रैल को तिलकोत्सव के दौरान जब लड़की पक्ष ने समय मांगा, तो लड़के पक्ष ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
उन्होंने सभी मेहमानों के सामने बेइज्जत कर तिलक में दिए गए सामानों को तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया। इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।