गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह के विभिन्न होटलों व धर्मशालाओं में नगर थाना पुलिस ने की छापामारी 

Share This News

शहर में शांति व्यवस्था कायम करने एवं दुर्गा पूजा के त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर नगर थाना पुलिस ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं व लॉजों में छापामारी की। इस दौरान उन्होंने होटल के मालिक एवं होटल में रह रहे लोगों से पूछताछ की।

एसपी अमित रेणु के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. टीम ने शहर के बक्सीडीह रोड स्थित खालसा लॉज, अग्रवाला लॉज, रंजीत रेस्ट हाउस, महेश्वरी लॉज समेत बङे हाटलों के अलावे धर्मशालाओं व लॉजों में भी छापामारी की गयी साथ ही पुलिस ने संचालकों व मैनेजरों को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को किराये पर रूम देने से पहले उसकी जांच कर लें और उनके पहचान पत्रों का भी सही से मिलान कर लें।