गिरिडीह झारखण्ड

उत्खनन के खिलाफ वन विभाग की छापेमारी, 30 लाख रुपए का माइका जब्त

Share This News

गिरिडीह जिले के गावां वन विभाग की टीम द्वारा अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 टन माइका को जब्त किया गया है। बता दें कि शनिवार को गावां रेंजर अनिल कुमार के अगुवाई में वन विभाग की टीम ने जमडार के कारीपहरी में सड़क किनारे तस्करी को जमा कर रखा गया माइका का जब्त किया है।

जब्त माइका को वन विभाग की टीम ने वाहन से गावां वन कार्यालय परिसर ले आई है और धंधेबाजों पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जब्त माइका की बाजार कीमत 30 लाख से ज्यादा आंकी जा रही है।