गिरिडीह झारखण्ड

तीन अवैध आरा मील पर छापेमारी, लाखों के लकड़ी हुए जब्त

Share This News


वन विभाग के सक्रियता से गांडेय अंचल अंतर्गत बरमसिया गांव में ताहिर अंसारी द्वारा संचालित एक अवैध आरा मील एवं गांडेय के मोहनपुर गांव स्थित शंकर राणा एवं उमाशंकर वर्मा द्वारा संचालित दूसरा वा तीसरा अवैध आरा मिल को रेंजर सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में बनी टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छापामारी की। छापामारी में मील में रखे लाखों के अवैध कीमती लकड़ी वा आरा मीलों को जब्त किया है।

बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह करवाई की गई है। इस दौरान खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के रेंजर सुरेश प्रसाद रजक समेत वनपाल विश्वनाथ सिंह, विष्णु किस्कू, वीरेंद्र मुर्मू सहित कई वन कर्मी मौक़े पर उपस्थित थें। रेंजर श्री रजक ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली थी कि युक्त स्थानों में अवैध आरा मिल संचालित हो रहे हैं। इसी के मद्देनजर छापामारी की गई है।