गिरिडीह झारखण्ड

झारखण्ड में नदी, तालाब और डैम सहित सार्वजनिक जलाशयाें पर छठ महापर्व मनाने पर रोक

Share This News

छठ महापर्व काे लेकर झारखंड सरकार ने रविवार की रात गाइडलाइन जारी कर दिया है। झारखंड के मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय आपदा प्रबंधन कमेटी ने नदी, तालाब, झील और डैम जैसे सार्वजनिक जलाशयों पर छठ पूजा पर राेक लगा दी है। आदेश में कहा गया है कि कोरोना महामारी काे देखते हुए साेशल डिस्टेंसिंग के तहत दाे गज की दूरी जरूरी है।

छठ पर्व में अर्घ्य देने के लिए सूर्याेदय (सुबह) और सूर्यास्त (शाम) दाे बार समय निर्धारित हाेता है। इस दौरान नदी-तालाबाें में बड़ी संख्या में लाेग जमा हाेते हैं। एक साथ अर्घ्य देते हैं।ऐसे में सार्वजनिक जलाशयाें पर साेशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना संभव नहीं हाे पाएगा। इसी काे ध्यान में रखकर यह राेक लगाई गई है।