गिरिडीह झारखण्ड धर्म

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ महापर्व संपन्न

Share This News

नहाय खाय से शुरू हुए आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा का आज चौथे दिन उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत 25 मार्च को नहाय-खाय से शुरू हुई थी। 26 मार्च को छठ व्रतियों ने खरना पूजा की। 27 मार्च को छठ घाटों में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया और आज उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठव्रतियों द्वारा पारण कर प्रसाद का वितरण किया गया। शहर के उसरी नदी समेत विभिन्न तालाबों में छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।

अरगाघाट छठ घाट पर सबसे ज्यादा श्रद्धालु की भीड़ थी। इसके अलावा दीनदयाल घाट, शिव शक्ति घाट, मेट्रोस गली घाट, सिहोडीह छठ घाट, शास्त्रीनगर छठ घाट, महादेव तालाब घाट, मिठकी तालाब समेत अन्य घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इस दौरान विभिन्न छठ घाटों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निशुल्क दूध का वितरण किया गया।