गिरिडीह झारखण्ड

रोटरी कपल गिरिडीह ने सब्जी बेचने वाली महिलाओं के बीच किया छाता का वितरण

Share This News

आज रोटरी कपल गिरिडीह के द्वारा पचम्बा गौशाला में मौजूद गायों को आहार खिला कर उनकी सेवा की साथ ही कड़ी धूप और बारिश से बचने के लिए सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग महिलाओं के बीच छाता का वितरण किया।

इस दौरान छाता पाकर महिलाओं ने संस्था के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस कड़ी धूप में हमलोग पूरे दिन खुली आसमान के नीचे सब्ज़ी बेचते हैं, परंतु आज तक किसी ने ध्यान नही दिया। आज ये संस्था वाले ने हम गरीब सब्जी बेचने वालों को यह छाता देकर बड़ा ही उपकार किया है। इसके लिए हमलोग उनको बधाई देते हैं।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा कि हमलोग उनलोगों तक पहुँच कर जनसेवा का अवसर ढूंढते है, जिस ओर किसी का ध्यान आकृष्ट नही हुवा है।
सचिव वैभव शाहाबादी ने कहा कि हमारी संस्था बड़े समाजिक कार्यो के अलावा वैसे जनसेवा का अवसर ढूंढती जिसको करने से संस्था का आत्मविश्वास और बढे, जरूरतमंदो को सहायता और सहयोग ही हमारी संस्था का मूल उद्देश्य है। आगे भी हमारी संस्था इसी तरह अपने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती रहेगी। इस अवसर पर सिद्धार्थ गौरसरिया,रितेश तर्वे,अरिहंत जैन,जोरावर सिंह सलूजा,अनित खण्डेलवाल सहित संस्था के कई सदस्य उपष्ठित थे।