छठ पूजा को लेकर निगम की ओर से अरगाघाट समेत सभी छठ घाटों की साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में छठ घाटों के निरीक्षण को लेकर रविवार को नगर आयुक्त राजेश प्रजापति, उपमेयर प्रकाश सेठ, मुफस्सिल थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी समेत निगम के कर्मियों द्वारा झरिया गादी शक्ति घाट, दीनदयाल घाट, अरगाघाट, शास्त्री नगर छठ घाट आदि का निरीक्षण किया गया। इस बाबत नगर आयुक्त राजेश प्रजापति ने बताया कि सभी छठ घाटों का सौंदयीकरण, गेट निर्माण, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, अर्ग के लिए जलार्पण की व्यवस्था निगम की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन 100 से ऊपर मजदूरों को साफ सफाई के लिए लगाया गया है।
उप मेयर ने कहा कि छठ घाटों में अधिक बारिश के कारण मिट्टी का कटाव हुआ है जिसको भरने का काम किया जा रहा है। वहीं उपमहापौर श्री सेठ ने बताया कि छठ घाटों में जिन चीजों की कमी देखी जा रही है उन्हें जल्द से जल्द निगम की ओर से पूरा करने का निर्देश दिया गया है। घाटों की साफ-सफाई को लेकर पर्याप्त मात्रा में मजदूरों को लगाया गया।
उन्होंने कहा कि छठ घाटों तक पहुंचने वाली सड़क लाइट व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी छठ घाटों में साफ सफाई और जो भी कमी देखी जा रही है उस पर काम किया जा रहा है ताकि कोई भी छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
मौके पर निरीक्षण के दौरान अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सिटी मैनेजर बेन्सन कंडुलना ,शंभू सिंह, लखन शर्मा, सुभाष शर्मा, सुमन राय, मोहन वर्मा,आदि मौजूद थे।