Site icon GIRIDIH UPDATES

सीएचसी मैनेजमेंट कमिटी की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Share This News

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रबंधन समिति जमुआ की एक त्रेमासिक बैठक का आयोजन मंगलवार को सीएससी में किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड प्रमुख सुलोचना देवी ने कहा कि प्रखण्ड का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को रेफ़रल अस्पताल का दर्ज़ा देकर कायाकल्प करने से ही प्रखण्ड की आबादी के अनुसार स्वास्थ्य सेवाये सुगमतापूर्वक उपलब्ध होगा बावजूद सीमित संसाधन में बेहतर सेवा देने का प्रयास काबिलेतारीफ है।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन के पश्चात आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार आमजनों को प्राथमिकता के तहत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है। प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने अस्पताल में मूलभूत सुविधा,संसाधन की जानकारी देते हुए कहा कि प्रखण्ड की आबादी की अपेक्षा सीमित संसाधनों से ही सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है आवश्यक्तानुकूल वृद्धि के लिए वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

प्रखण्ड के 42 पंचायतो में प्रति पंचायत एक ममता वाहन सेवा बहाल करने के लिए विज्ञापन देने , ए एन सी जाँच को आई महिलाओं, लेबर के लिए प्रतीक्षालय निर्माण,पुराने भवन में शिफ्ट कर प्रयोगशाला का निर्माण,नया ट्रांसफार्मर लगवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। अस्पताल परिषर को साफ ,स्वच्छ रखने होटल का गंदा पानी निकासी , बाउंड्री वाल का निर्माण में आने वाले अड़चन को दूर करने, खराब पड़ा एम्बुलेंस को चालू करने,अस्पताल का भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने आदि पर भी चर्चा किया गया । जमुआ विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो, समिति सदस्य योगेश कुमार पाण्डेय ने भी विचार ब्यक्त किये । बैठक में एम ओ बीके सिंह, चंदन सिंह, राजेश कुमार,आलोक कुमार आदि मौजूद थे।

Exit mobile version