गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह डीटीओ के नेतृत्व में चलाया गया मास्क व हेलमेट चेकिंग अभियान, कईयों का कटा चालान

Share This News

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसको लेकर सभी राज्य अपने अपने हिसाब से एहतियात बरत रहे है। कोविड 19 को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को डीटीओ रोहित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शहर के अम्बेडकर चौक पर सख़्ती से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान हेलमेट और मास्क न पहनने वाले वाहन चालकों का चालान काटा गया। साथ ही ऑटो और टोटो चालकों को भी मास्क न पहनने पर उनका चालान काटा गया। वहीं टोटो में बैठे सवारियों को भी मास्क पहनकर घर से निकलने की हिदायत दी गयी। इस दौरान जांच कर रहे अधिकारी व पुलिस ने सभी राहगीरों को मास्क पहनकर ही घर से निकलने की हिदायत दी।