50 दिन के इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम की नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार 7 जनवरी को 5 सदस्यों वाली मेंस सीनियर सेलेक्शन कमेटी के नामों का ऐलान किया, जिसमें 4 सदस्य बिल्कुल नए हैं लेकिन सबसे खास नाम मुख्य चयनकर्ता का है, जिसमें एक बार फिर से चेतन शर्मा की वापसी हुई है.
चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पिछली सेलेक्शन कमेटी के कार्यकाल में ही भारत को दो बार टी20 वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद BCCI ने नई सेलेक्शन कमेटी बनाने का ऐलान किया था. अब फिर से बोर्ड ने चेतन शर्मा को ही चीफ सेलेक्टर बना दिया है. BCCI ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज के जरिए नई सेलेक्शन कमेटी के ऐलान की जानकारी दी. नई सेलेक्शन कमेटी में सिर्फ चेतन शर्मा ही पुराने चेहरे हैं, जबकि बाकी चार नाम पहली बार सीनियर सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा होंगे. इसमें पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सलिल अंकोला, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत को जगह मिली है.