Site icon GIRIDIH UPDATES

झारखंड शिक्षा परियोजना गिरिडीह के तत्वाधान में नगर भवन में मुखिया सम्मेलन का आयोजन

Share This News

आज नगर भवन गिरिडीह में झारखंड शिक्षा परियोजना गिरिडीह द्वारा मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुखिया सम्मेलन में प्रखंडों के ग्राम पंचायत से मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि बाजार शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के द्वारा भाग लिया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा भाग लिया गया।

इस विकिपीडिया पावर पॉइंट के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति , शिशु पंजी अध्यतनीकरण, सुजीत एवं अनामांकित बच्चों का चिन्हीकरण नामांकन एवं धाराओं प्रयास कार्यक्रम से उपस्थिति में सुधार पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधियों का कार्य एवं दायित्व सुनने ड्रॉप आउट पंचायत की पहल शिकायत निवारण प्रणाली जिज्ञासा तथा ग्राम पंचायत विकास योजना में विद्यालय विकास योजना का समाहन इत्यादि पर चर्चा की गई। मुख्य संघ के अध्यक्ष श्री भागीरथ मंडल द्वारा सभा को संबोधित किया गया। प्रखंड स्तर पर मुखिया की बैठक आयोजित कर प्रधानाध्यापक को भाग लेने का सुझाव दिया गया तथा पारा शिक्षकों के अन्य विद्यालयों में स्थानांतरण की बात कही गई।

इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पारा शिक्षक सेवा शर्त नियमावली 2021 के अनुसार कक्षा 1 से 5 के पारा शिक्षकों के लिए पंचायत स्तरीय अनुशासनिक एवं प्रशासनिक प्राधिकार के अध्यक्ष मुखिया होते हैं एवं प्रखंड स्तरीय प्राधिकार के अध्यक्ष पंचायत समिति के प्रमुख होते हैं। विद्यालयों में विद्यांजलि पोर्टल के माध्यम से सिविल सोसाइटी के द्वारा विद्यालय के सशक्तिकरण के लिए योगदान किया जा सकता है। पुस्तकालय में बच्चों को पुस्तक के निर्गत की जाए तथा घर ले जाकर पढ़ने को दिया जाए। धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्मेलन समाप्ति की घोषणा की गई।

Exit mobile version