Site icon GIRIDIH UPDATES

4 मार्च को गिरिडीह आएंगे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, डीसी ने तैयारियों को लेकर की बैठक

Share This News

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 4 मार्च को गिरिडीह आने वाले है। इसी को लेकर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था संधारण, यातायात व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। कार्यक्रम को लेकर सारी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ व दुरुस्त किया जा रहा है।

इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारी पहले से पूर्ण कर लें। साथ ही सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को गति के साथ करें। ताकि उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराया जाय। आगे उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर जो भी कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उसे तत्काल रूप से पूर्ण करें।

कार्यक्रम को लेकर नगर भवन की पूरी साफ सफ़ाई सुनिश्चित कराएं। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले मुख्य अतिथि के अलावा सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, झंडा मैदान में पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त कर लें।

इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में यातायात व्यवस्था, हवाई अड्डा से परिसदन भवन तक सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त रखेंगे। उपायुक्त ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न कमिटी का गठन किया गया है तथा सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

कमिटी में परिसदन भवन प्रबंधन समिति, भोजन प्रबंधन समिति, प्रोटोकॉल/स्वागत प्रबंधन समिति, लाबुक प्रबंधन समिति, सभा मैदान प्रबंधन समिति, ट्रैफिक व रूट प्रबंधन समिति, जनसंपर्क और आईटी समिति शामिल है। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आगमन को लेकर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version