मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ED को सौंपा अपनी संपत्ति का ब्यौरा, ED ने मांगी थी जानकारीरांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को अपनी संपत्ति का ब्योरा सौंपा है. साहिबगंज जिले में अवैध खनन के जरिए एक हजार करोड़ से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने बीते 17 नवंबर को हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी. इसी दौरान उनसे उनकी संपत्ति का ब्योरा मांगा गया था.
जानकारी के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को ब्योरा सौंप अपनी चुनावी हलफनामे में दर्ज संपत्तियों और उसके बाद दो साल के इनकम टैक्स रिटर्न के आधार पर संपत्ति के बारे में ईडी को बताया है. माना जा रहा है कि ईडी ने भी अपने विभिन्न स्रोतों और जांच के दौरान कई संपत्ति की जानकारी जुटाई है. सोरेन की ओर से सौंपे गए ब्योरे के आधार पर इनका क्रॉस वेरिफिकेशन किया जाएगा.