Site icon GIRIDIH UPDATES

रोजगार के झांसे में दो नाबालिग को ले जाया जा रहा था मुंबई, चाइल्ड लाइन के वर्कर ने परिजनों को सौंपा

Share This News

रोजगार के लिए दो नाबालिग लड़कियों का मुंबई पलायन करने की तैयारी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों को सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू कर लिया है। बाद में दोनों लड़कियों को चाइल्ड होम के हवाले कर दिया है। चाइल्ड होम ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों लड़कियों को परिजनों को सौंप दिया है। दोनों लड़कियां जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के लाल बाजार की रहने वाली है। बताया जाता है कि बुधवार को रात्रि में दोनों लड़कियां हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग कैंपस में घुम रही थी।

रेलवे पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और फिर दोनों से पुछताछ की तब दोनों ने रेलवे पुलिस को बताया कि रोजगार के लिए दोनों मुंबई जाने की तैयारी में थी। चाइल्ड लाइन के वर्कर भागीरथी देवी को इसकी जानकारी दी। गुरुवार को सुबह में रेलवे पुलिस ने चाइल्ड लाइन के भागीरथी देवी के हवाले दोनों नाबालिग लड़कियों को कर दिया। इधर भागीरथी देवी ने सीडब्ल्यूसी गिरिडीह में दोनों लड़कियों को प्रस्तुत करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Exit mobile version