गिरीडीह। गिरीडीह में इन दिनों मौसम का तेवर काफी कड़ा है. आसमान से आग के गोले बरसने लगे हैं और पारा चढ़ा हुआ है. चिलचिलाती धूप और गर्म लहर वाली हवा ने जन जीवन को बेहाल कर रखा है. शुक्रवार से ही मौसम ने अपना अपना तल्ख तेवर दिखाना शुरू कर दिया है.
सुबह के नौ बजते ही गर्म हवा चलना शुरू हो जाता है और शाम तक लोगों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा है. गर्म हवा और लू के थपेड़े से बाहर निकलने वालों का बुरा हाल है. लू से बचने के लिए लोग अपने अपने घरों में दुबक गए हैं.
शहर की सड़कें सुनसान देखने को मिल रही है. ऐसे मौसम में स्कूली बच्चों और दफ्तर जाने वालों के साथ रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए घरों से बाहर निकलने वाले लोगों का बुरा हाल है. मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए लोगों ने स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग की है.
बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि दोपहर के समय स्कूल से बच्चों को घर लौटने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दोपहर में धूप काफी तेज होता है ऐसे में बच्चों को लू का असर होने का डर बना रहता है. अभिभावकों ने जिला प्रशासन से स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है. ताकि बच्चे लू की चपेट में आने से बच सकें.