Site icon GIRIDIH UPDATES

मोंगिया स्कूल के बच्चों ने धनबाद में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जीता पदक

Share This News

मोंगिया ग्रुप द्वारा गिरिडीह में संचालित मोंगिया स्कूल के बच्चों ने धनबाद के पेबिया ऋषिकेष पब्लिक स्कूल में आयोजित तृतीय महिला राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सोया कुमारी स्वर्ण पदक एवं विधी भूषण ने कांस पदक जीतने में सफलता हासिल की। विद्यालय के निर्देशक सनी शर्मा ने बताया की 11 और 12 जनवरी को धनाबाद के पेबिया ऋषिकेष पब्लिक स्कूल में हुए इस प्रतियोगिता में मोंगिया स्कूल के दो बच्चे सोया कुमारी और विधी भूषण कोच आकाश स्वर्णकार के साथ गए हुए थे, जिसमे दोनो बच्चे पदक जितने में कामयाब रही।

सोया कुमारी ने अपना उमदा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक और विधी भूषण कास पदक जीतने में कामयाब रही। जिससे पूरे विद्यालय में खुशी की लहर है उन्होंने इसका सारा श्रेय कोच आकाश कुमार स्वर्णकार को दिया क्योंकि उनके द्वारा ही विद्यालय के बच्चो को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस सफलता पर मोंगिया ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चेयरमेन डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि निश्चित रुप से वर्तमान में मोंगिया स्कूल हर क्षेत्र में अपनी बेहतर जगह बनाता जा रहा है और मुझे उम्मीद है कि आनेवाले दिनों में मोंगिया स्कूल के बच्चें पढाई के साथ-साथ खेल में भी न केवल झारखण्ड में बल्कि पूरे राष्ट्र में अपना नाम रौशन करेगी। इस हर्ष के अवसर पर डॉ० मोंगिया ने स्कूल प्रशासन को बधाई दी।

वहीं आकाश स्वर्णकार ने कहा की ताइक्वांडो बच्चों को शारीरिक स्वस्थ रखता है और खेल के क्षेत्र में भी बच्चो को अपना पहचान बनाने का अवसर देता है इसके साथ साथ लड़कियों के लिए आत्म रक्षा के दृष्टि से काफी फायदेमंद है इसलिए विद्यालय का इसपर विशेष ध्यान है और जिसका नतीजा है की दोनो बच्चियां पदक जितने में कामयाब रही। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के निर्देशक के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापिका एवं सभी शिक्षको ने दोनो पदक विजेता खिलाड़ी और कोच आकाश कुमार स्वर्णकार को बधाई और शुभकामनाएँ दी।

Exit mobile version